वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट, 2025

प्रश्न – फ़रवरी, 2025 में वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट, 2025 कहां आयोजित किया गया ?
(a) दुबई (b) नई दिल्ली
(c) सिंगापुर (d) अबू धाबी
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 11-13 फ़रवरी, 2025 को वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट, 2025 दुबई ,संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया।
  • मुख्य विषय – ‘भविष्य की सरकारों को आकार देना’ (Shaping Future Governments)
  • यह शिखर सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की चुनौतियों के लिए अभिनव समाधानों की पहचान करने के लिए दुनिया भर की सरकारों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, विचारकों और निजी क्षेत्र के नेताओं को एक साथ लाने के लिए किया गया था
  • इसमें केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्रर यादव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया
  • इसके अलावा इसमें ‘एक्सडीजी 2045’ मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन भी आयोजित हुआ

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldgovernmentssummit.org/events/2025

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2101899