प्रश्न – वन नेशन वन सब्सक्रिप्शिन (ओएनओएस) योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 1 जनवरी, 2025 को केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की
2. इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को सिंगल सब्सीक्रिप्शन प्लेटफार्म के तहत शोधपत्रों, जर्नलों और शैक्षिक सामग्री सहित व्यापक डिजिटल ज्ञान संसाधनों तक निर्बाध पहुंच उपलब्ध कराना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 1 जनवरी, 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल सरकार ने इस योजना की शुरुआत की
- उल्लेखनीय है की केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 25 नवंबर, 2024 को इस योजना को स्वीएकृति दी थी।
- इस योजना का उद्देश्यक विद्यार्थियों को सिंगल सब्सक्रिप्शन प्लेटफार्म के तहत शोधपत्रों, जर्नलों और शैक्षिक सामग्री सहित व्याीपक डिजिटल ज्ञान संसाधनों तक निर्बाध पहुंच उपलब्धण कराना है।
- इस योजना से अलग-अलग जगह सब्सक्रिप्श लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ज्ञान सबको सुलभ होगा।
- इससे देश भर के विद्यार्थियों, शोधार्थियों और संस्थानों को लाभ होने की संभावना है।
- विश्वविद्यालयों और आईआईटी सहित सरकारी सहायता प्राप्तं उच्च शिक्षा संस्थानों के एक करोड 80 लाख विद्यार्थियों को इस पहल के अंग के रूप में दुनिया भर के शीर्ष जर्नल में प्रकाशित शोध पत्रों को देखने की सुविधा मिलेगी।
- इस पहल के पहले चरण के तहत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी, मेडिसिन, गणित, प्रबंधन, सामाजिक विज्ञान और मानवविज्ञान से संबंधित 13 हजार 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय जर्नलों को शोधार्थियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
- इस योजना के तहत तीन वर्ष की अवधि के लिए छह हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
- यह चुनिंदा उत्कृष्ट ओपन एक्सेस जर्नलों में प्रकाशन के वास्ते लाभार्थी लेखकों के लिए सालाना 150 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता भी उपलब्ध कराएगी।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…