प्रश्न – वंतारा (Vantara) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.4 मार्च, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में स्थित ‘वंतारा’ (Vantara) वन्यजीव संरक्षण, बचाव और पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया।
2.रिलायंस जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के भीतर 3,500 एकड़ में फैला यह अभयारण्य वन्यजीव देखभाल और संरक्षण के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य करता है।
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 4 मार्च, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में स्थित ‘वंतारा’ (Vantara) वन्यजीव संरक्षण, बचाव और पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया।
- उन्होंने वन्यजीव अस्पताल का दौरा किया और विभिन्न प्रजातियों के जानवरों को देखा और खिलाया।
- यह केंद्र अनंत अंबानी द्वारा संचालित है।
- वंतारा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित एक अत्याधुनिक पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र है ।
- रिलायंस जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के भीतर 3,000 एकड़ में फैला यह अभयारण्य वन्यजीव देखभाल और संरक्षण के लिए एक केंद्र के रूप में कार्य करता है।
- यह अनंत अंबानी का विजन है और आवास की हानि, मानव-पशु संघर्ष और अवैध शिकार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान पर केंद्रित है।
- इस केंद्र में 43 प्रजातियों के 2,000 से अधिक जानवर हैं, जिन्हें उन्नत पशु चिकित्सा उपकरण, प्राकृतिक आवासों की नकल करने वाले विशाल बाड़े और 2,100 से अधिक कर्मचारियों की विशेषज्ञ टीम जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं द्वारा समर्थित किया जाता है।
- वंतारा न केवल पशु कल्याण को बढ़ावा देता है बल्कि इसका उद्देश्य आगंतुकों को संरक्षण प्रयासों और जैव विविधता के महत्व के बारे में शिक्षित करना भी है।
- विश्व का सबसे बड़ा हाथी चिकित्सालय यहां स्थित है।
- फरवरी, 2025 में भारत सरकार द्वारा पशु कल्याण के तहत ‘कॉर्पोरेट’ श्रेणी के अनंत अंबानी के वंतारा को भारत के सर्वोच्च सम्मान, प्रतिष्ठित ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- यह पुरस्कार राधा कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट ( आरकेटीईडब्ल्यूटी ) के अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया है, जो वंतारा के तहत एक संगठन है जो हाथियों के बचाव, उपचार और मनोरंजन देखभाल के लिए समर्पित है।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=21
https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-inaugurates-vantara-a-unique