लोकपाल दिवस

प्रश्न – हाल ही में भारत के लोकपाल ने प्रतिवर्ष किस तिथि को “लोकपाल दिवस” मनाने का निर्णय लिया?
(a) 11 जनवरी (b) 19 जनवरी
(c) 6 जनवरी (d) 16 जनवरी
उत्तर – (d)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • हाल ही में भारत के लोकपाल ने प्रतिवर्ष 16 जनवरी को “लोकपाल दिवस” मनाने का निर्णय लिया।
  • फलस्वरूप ,पहला लोकपाल दिवस समारोह 16 जनवरी, 2025 को जोरावर ऑडिटोरियम, मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली कैंट, नई दिल्ली में आयोजित किया गया
  • समारोह के दौरान, भारत के माननीय अटॉर्नी जनरल श्री आर वेंकटरमाणी, माननीय न्यायमूर्ति एन. संतोष हेगडे (पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट) और पद्म भूषण अन्ना हजारे को सम्मानित किया गया
  • भारत के लोकपाल के बारे में –
  • 16 जनवरी, 2014 को जारी अधिसूचना द्वारा भारत के लोकपाल नामक निकाय की स्थापना हुई थी
  • न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष भारत के लोकपाल के पहले अध्यक्ष थे
  • वर्तमान में न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर भारत के लोकपाल के दूसरे अध्यक्ष है
  • वर्तमान में इस निकाय में एक अध्यक्ष और छह सदस्य शामिल हैं।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2089281