प्रश्न – 2 फ़रवरी, 2025 को संपन्न टेनिस प्रतियोगिता लिंज़ ओपन, 2025 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. महिला युगल का खिताब ल्यूडमिला किचेनोक और नादिया किचेनोक (दोनों यूक्रेन) ने जीता है।
2. महिला एकल का खिताब एकातेरिना एलेक्ज़ेंड्रोवा (रूस) ने जीता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 27 जनवरी, 2025 से 2 फ़रवरी, 2025 के मध्य डब्ल्यूटीए टूर सत्र, 2025 की टेनिस प्रतियोगिता लिंज़ ओपन, 2025 लिंज़, ऑस्ट्रिया में आयोजित हुई।
- महिला एकल विजेता – एकातेरिना एलेक्ज़ेंड्रोवा (रूस)
- महिला एकल उपविजेता – डायाना यास्ट्रेमस्का (यूक्रेन)
- महिला युगल विजेता – टिमिया बाबोस (हंगरी) और लुइसा स्टेफनी (ब्राजील)
- महिला युगल उपविजेता – ल्यूडमिला किचेनोक और नादिया किचेनोक (दोनों यूक्रेन)
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.wtatennis.com/tournament/528/linz/2025/overview
https://www.espn.in/tennis/scoreboard/tournament/_/eventId/199-2025