लाडला भाई योजना

प्रश्न – 17 जुलाई‚ 2024 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ‘लाडला भाई योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत युवाओं को वित्तीय सहायता के रूप में दिए जाने वाले मासिक अनुदान के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) परास्नातक करने वाले युवाओं को प्रतिमाह 15000 रुपये दिया जाएगा।
(b) स्नातक करने वाले युवाओं को प्रतिमाह 10000 रुपये दिए जाएंगे।
(c) डिप्लोमा करने वाले युवाओं को प्रतिमाह 8000 रुपये मिलेंगे।
(d) 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को प्रतिमाह 6000 रुपये दिए जाएंगे।
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://schemehub.in/ladla-bhai-yojana-maharashtra-1st-installment-date/#:~:text=Under%20the%20scheme%2C%20all%20the,INR%208000%20and%2010000%20respectively.