प्रश्न – 29 जुलाई‚ 2024 को भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की। उनके टेनिस कॅरियर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) रोहन बोपन्ना ने अपने कॅरियर में कुल 26 युगल खिताब जीते।
(ii) उन्होंने वर्ष 2012, 2016 और 2024 में आयोजित ओलंपिक खेलों में भाग लिया था।
(iii) ऑस्ट्रेलियाई ओपन‚ 2024 में बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ पुरुष युगल का खिताब जीता।
(iv) अपने कॅरियर में उन्होंने 3 ग्रैंडस्लैम पुरुष युगल खिताब जीते।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सहीं है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
लेखक- विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://olympics.com/en/news/paris-2024-olympics-rohan-bopanna-indian-tennis-retirement