रूस द्वारा रूसी कक्षीय स्टेशन के निर्माण कार्यक्रम को मंजूरी

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) जुलाई‚ 2024 में रूस ने वर्ष 2033 तक रूसी कक्षीय स्टेशन (Russian Orbital Station) के निर्माण कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की है।
(ii) रोस्कोस्मोस (रूसी अंतरिक्ष एजेंसी) के प्रमुख यूरी बोरिसोव ने नए स्टेशन के निर्माण में शामिल 19 उद्यमों के निदेशकों के साथ निर्माण कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

अन्य तथ्य –

  • रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस वर्ष 2033 तक अपने नियोजित नए कक्षीय अंतरिक्ष स्टेशन के चार मॉड्‌यूल कोर का निर्माण करने का लक्ष्य बना रही है।
  • रोस्कोस्मोस ने वर्ष 2027 में एक प्रारंभिक वैज्ञानिक और ऊर्जा मॉड्‌यूल लांच करने की योजना की पुष्टि की है।
  • रोस्कोस्मोस के अनुसार वर्ष 2030 तक तीन और मॉड्‌यूल प्रक्षेपित किए जाएंगे और 2033 तक दो और मॉड्‌यूल का प्रक्षेपण किया जाएगा।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newsonair.gov.in/hi/russia-approved-the-program-of-construction-of-the-russian-orbital-station-by-the-year-2033/