रूस द्वारा बांग्लादेश को यूरेनियम की आपूर्ति

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) हाल ही में बांग्लादेश को रूस से यूरेनियम की प्रथम डिलीवरी (खेप) प्राप्त हुई है।
(ii) यूरेनियम का उपयोग बांग्लादेश के रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र को ईंधन देने के लिए किया जाएगा।
(iii) बांग्लादेश परमाणु ऊर्जा का उपयोग करने वाला विश्व का 33वां देश बन जाएगा।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii), (iii)
(b) (i), (ii)
(c) (i), (iii)
(d) (ii), (iii)
उत्तर – (a)

रूस द्वारा बांग्लादेश को यूरेनियम की आपूर्ति –

  • 5 अक्टूबर‚ 2023 को बांग्लादेश को रूस समर्थित रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र हेतु यूरेनियम की प्रथम डिलीवरी (खेप) प्राप्त हुई।
  • ध्यातव्य है कि रूपपुर में बांग्लादेश का प्रथम परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने हेतु रूस लगभग 12.65 बिलियन अमरिकी डॉलर की परियोजना का 90 प्रतिशत वित्तपोषण कर रहा है।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि बांग्लादेश स्थित रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में प्रारंभ किया गया था।
  • रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय होने के बाद बांग्लादेश का सबसे बड़ा बिजली स्टेशन होगा।
  • बांग्लादेश में कोयले और गैस से चलने वाले कई और संयंत्र निर्माणाधीन हैं‚ परंतु वह जीवाश्म ईंधन पर अपनी लगभग पूरी निर्भरता को कम करने हेतु प्रयत्नशील है।
  • रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र का डिजाइन और निर्माण रोसाटॉम के इंजीनियरिंग डिवीजन द्वारा किया जा रहा है।
  • ध्यातव्य है कि परमाणु ऊर्जा विश्व के उत्सर्जन-मुक्त ऊर्जा के सबसे बड़े स्रोत में से एक है।

लेखक —नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ddnews.gov.in/international/bangladesh-receives-russian-uranium-rooppur-nuclear-power-plant

https://www.thehindu.com/news/international/bangladesh-accepts-first-uranium-for-russia-backed-nuclear-plant/article67384536.ece