प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 11 अप्रैल‚ 2024 को रूस द्वारा ’अंगारा A-5’ अंतरिक्ष रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया।
(ii) यह लॉन्च परीक्षण सुदूर पूर्व में वोस्टोचन कोस्मोड्रोम से किया गया है।
(iii) ’अंगारा A-5’ रॉकेट एक तीन चरणों वाला अंतरिक्ष रॉकेट है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) एवं (iii)
(b) (i) तथा (ii)
(c) (ii) तथा (iii)
(d) (i) तथा (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

- उल्लेखनीय है कि रूस के ’अंगारा A-5’ रॉकेट का चौथा और सफल परीक्षण है।
- वर्ष 1991 में (सोवियत संघ के विघटन के बाद) रूस द्वारा अंगारा परियोजना प्रारंभ की गई थी।
- रूस द्वारा ’अंगारा A-5’ की प्रथम परीक्षण उड़ान वर्ष 2014 में की गई थी।
लेखक – नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.space.com/russia-1st-post-soviet-rocket-angara-a5-fourth-test-launch