रुस्टर ड्रोन

प्रश्न – स्वदेशी रूप से विकसित रुस्टर ड्रोन के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) 3 नवंबर‚ 2023 को रुस्टर ड्रोन को भारतीय सेना की
उत्तरी कमान को सौंपा गया है।
(ii) इसका निर्माण एचएएल द्वारा किया गया है।
नीचे दिए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) और (ii) दोनों
(d) न तो (i) और न ही (ii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन ड्रोनों में उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर का स्रोत कोड स्वदेशी है और किसी विदेशी के पास नहीं है।
  • ड्रोन के संचालन के लिए भारतीय सेना के अधिकारियों की एक टीम को भी प्रशिक्षित किया गया है।
  • आरआरयू (RRU) के पास इन ड्रोनों का परीक्षण करने के लिए परिचालन वातावरण नहीं है।
  • इसलिए भारतीय सेना द्वारा फील्ड परीक्षण और उपकरणों का कठिन परीक्षण किया जाएगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/cities/ahmedabad/rooster-drones-set-to-be-handed-over-to-armys-northern-command-tomorrow-9009795/