प्रश्न-हाल ही में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड द्वारा एशिया-अफ्रीका-यूरोप (AAE-1) सबमरीन केबल सिस्टम लांच करने की घोषणा की गई। यह कितना जीबीपीएस तकनीक आधारित सबमरीन केबल सिस्टम है?
(a) 50 जीबीपीएस
(b) 100 जीबीपीएस
(c) 125 जीबीपीएस
(d) 150 जीबीपीएस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 23 जून, 2017 को भारत में सबसे बड़ा 4जी (4G) और मोबाइल ब्राडबैंड डिजिटल सेवा प्रदाता रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड द्वारा एशिया-अफ्रीका-यूरोप (AAE-1) सबमरीन केबल सिस्टम लांच करने की घोषणा की गयी।
- यह सबसे लंबा 100 जीबीपीएस (100 Gbps) तकनीक आधारित सबमरीन केबल सिस्टम है।
- इस सिस्टम के अंतर्गत 25000 किमी. से अधिक लंबी 21 केबल फ्रांस के मार्सिलो से लेकर हांगकांग तक बिछायी जाएगी।
- जियो ने यह बड़ा प्रोजेक्ट एशिया और यूरोप की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के साथ संयुक्त रूप से तैयार किया है।
- इस प्रोजेक्ट में यूरोप, मध्य पूर्व और एशिया के बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की मदद ली जाएगी।
- यह एशिया (हांगकांग और सिंगापुर) में अलग-अलग प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (PoP) और यूरोप (फ्रांस, इटली और ग्रीस) में अगले तीन कनेक्टिविटी विकल्प के साथ एएई-1 (AAE-1) कैरियर्स और उनके ग्राहकों को अपेक्षित लचीलापन और विविधता प्रदान करेगा।
- एएई-1 को अन्य केबल सिस्टम और फाइबर नेटवर्क के साथ जोड़ा गया है जिससे वैश्विक बाजार में सीधे पहुंच संभव हो सके।
- एएई-1 कई महत्त्वपूर्ण केंद्रों से होकर गुजरेगा और भारत सहित कई देशों को संचार व्यवस्था और वीडियो केंद्रित डाटा संबंधी बैंडविड्थ सपोर्ट देगा।
- उन्नत डिजाइन और मार्ग के कारण एएई-1 हांगकांग, भारत, मध्य पूर्व और यूरोप के मध्य सबसे कम दूरी वाला मार्ग हैं।
- एएई-1 केबल सिस्टम का नेटवर्क ऑपरेशन तथा प्रबंधन जियो (नवी मुंबई) द्वारा प्रबंधित किया जाएगा।
संबंधित लिंक
http://www.livemint.com/Companies/Y7xREWxq844CdpBD9DsRQM/Reliance-Jio-launches-25000kmlong-submarine-cable-system.html
http://gadgets.ndtv.com/telecom/news/reliance-jio-aae-1-submarine-cable-system-launched-1718752
http://www.digit.in/telecom/reliance-jio-launches-longest-100gbps-submarine-cable-system-aae-1-35827.html
http://indiatoday.intoday.in/technology/story/reliance-jio-launches-aae-1-a-25-000km-long-submarine-cable-system/1/990915.html