प्रश्न – राष्ट्रीय स्टॉप डायरिया अभियान‚ 2024 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 24 जून‚ 2024 को केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस अभियान का शुभारंभ किया
(b) इस अभियान का लक्ष्य बच्चों की डायरिया के कारण होने वाली मौतों की संख्या को कम करते हुए शून्य बाल मृत्युदर तक पहुंचना है
(c) इस अभियान में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दो ओआरएस पैकेट और जिंक की को-पैकेजिंग के साथ 2 महीने का अभियान शामिल है
(d) यह अभियान 4 चरणों में आयोजित किया जाएगा
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

- वर्ष 2014 में शुरू हुई यह पहल रोकथाम‚ सुरक्षा और उपचार रणनीति को बढ़ाने और ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन पर केंद्रित है।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2028387
https://www.newsonair.gov.in/jp-nadda-launches-national-stop-diarrhoea-campaign-2024/