राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

प्रश्न – प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 मार्च (b) 6 मार्च
(c) 8 मार्च (d) 4 मार्च
उत्तर – (d)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 4 मार्च, 2025 को देश भर में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ (National Security Day) मनाया गया।
  • उद्देश्य – कार्यस्थलों पर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
  • इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1972 में हुई थी।
  • उल्लेखनीय है 4 मार्च 1966 को श्रम मंत्रालय ने सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए एक स्थायी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए सुरक्षा परिषद की स्थापना की।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://nsc.org.in/national-safety-day-week-campaigns.aspx

https://www.business-standard.com/lifestyle/national-safety-day-2025-know-history-significance-theme-and-more-nc-125030400281_1.html