प्रश्न – अक्टूबर‚ 2024 में शुरू की गई राष्ट्रीय विद्युत योजना (ट्रांसमिशन) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
- इस योजना के तहत वर्ष 2022-23 से 2031-32 तक 10 वर्षों की अवधि के दौरान 191000 सीकेएम से अधिक ट्रांसमिशन लाइनें और 1270 जीवीए परिवर्तन क्षमता (220 केवी और और उससे अधिक वोल्टेज स्तर पर) जोड़ने की योजना है
- अंतर-क्षेत्रीय ट्रांसमिशन क्षमता को वर्तमान 119 गीगावॉट से बढ़ाकर वर्ष 2027 तक 143 गीगावॉट और 2032 तक 168 गीगावॉट करने की योजना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…