प्रश्न – निम्न कथनों में कौन सा कथन सही है –
1.3 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक, 2025 नई दिल्ली में हुई
2.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों (d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 3 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक, 2025 गुजरात में गिर राष्ट्रीय उद्यान में हुई
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की
- राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने वन्यजीव संरक्षण में सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों की समीक्षा की
- जिसमें नए संरक्षित क्षेत्रों और प्रोजेक्ट टाइगर, प्रोजेक्ट एलिफेंट, प्रोजेक्ट स्नो लेपर्ड जैसे प्रजाति-विशिष्ट प्रमुख कार्यक्रमों के निर्माण में उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
- बोर्ड ने डॉल्फ़िन और एशियाई शेरों के संरक्षण प्रयासों और इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस की स्थापना पर भी चर्चा की
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश में पहले नदी डॉल्फ़िन आकलन की रिपोर्ट जारी की
- जिसमें कुल 6,327 डॉल्फ़िन का अनुमान लगाया गया है।
- इस रिपोर्ट में 8 राज्यों में 28 नदियों का सर्वेक्षण शामिल था
- जिसमें 8,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के लिए 3150 मानव दिवस समर्पित थे।
- इसके अनुसार ,उत्तर प्रदेश की नदियों सबसे अधिक 2397 डॉल्फ़िन पायी गयी
+इसके पश्चात बिहार में 2220, पश्चिम बंगाल में 815, असम में 635 डॉल्फ़िन पायी गयी - इसके अलावा ,प्रधानमंत्री ने जूनागढ़ में वन्यजीवों के लिए राष्ट्रीय रेफरल केंद्र शिलान्यास भी किया
- यह वन्यजीव स्वास्थ्य और रोग प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के समन्वय और शासन के केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
- प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 में शेर के आकलन के 16वें चरण की शुरुआत की घोषणा की।
- एशियाई शेरों की जनसंख्या का आकलन हर पाँच वर्ष में एक बार किया जाता है।
- इस तरह का अंतिम आकलन वर्ष 2020 में किया गया था।
- मानव वन्यजीव संघर्ष के प्रभावी प्रबंधन के लिए, प्रधानमंत्री ने कोयंबटूर के एसएसीओएन (सलीम अली पक्षीविज्ञान और प्राकृतिक इतिहास केंद्र) में भारतीय वन्यजीव संस्थान- परिसर में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की।प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि मध्य प्रदेश के गांधीसागर अभयारण्य और गुजरात के बन्नी घास के मैदानों में चीता परिचय की शुरूआत का विस्तार किया जाएगा
- प्रधानमंत्री ने घड़ियालों के लिए एक नई परियोजना और राष्ट्रीय ग्रेट इंडियन बस्टर्ड संरक्षण कार्य योजना की घोषणा की
- प्रधानमंत्री ने जंगल की आग और मानव-पशु संघर्ष जैसे मुद्दों से निपटने के लिए रिमोट सेंसिंग और भू-स्थानिक मानचित्रण और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस तथा मशीन लर्निंग के उपयोग पर बल दिया
- राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड के बारे में –
- वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत वर्ष 2003 में इसका गठन किया गया था।
- राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड वन्य पारस्थितिकी से संबंधित मामलों में सर्वोच्च निकाय के रूप में कार्य करता है।
- राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की अध्यक्षता प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2107778