राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान(एनआईएमएचआर), सीहोर

प्रश्न- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर), सीहोर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.17 जनवरी 2025 को, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (NIMHR) का उद्घाटन किया।
2.यह संस्थान 35 एकड़ भूमि पर स्थित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 17 जनवरी 2025 को, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (NIMHR) का उद्घाटन किया।
  • यह संस्थान विकलांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय (DEPwD) के अंतर्गत स्थापित किया गया है।
  • यह संस्थान 25 एकड़ भूमि पर स्थित है और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • इसका प्रारंभिक परियोजना लागत 127 करोड़ रुपये है।
  • इसमें चार प्रमुख ब्लॉक हैं: सेवा ब्लॉक, प्रशासनिक और शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास ब्लॉक, और स्टूडियो अपार्टमेंट्स।
  • संस्थान परिसर में एक क्रॉस डिसएबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (CDEIC) भी है,जो जल्द ही संचालित होने वाला है, और एक प्रधानमंत्री दिव्याग केंद्र (PMDK) भी है, जो विकलांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण और सहायक सामग्री वितरित करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2093891