राष्ट्रीय बागवानी मेला, 2025

प्रश्न – हाल ही में राष्ट्रीय बागवानी मेला, 2025 कहां आयोजित किया गया?
(a) बेंगलुरु (b) नई दिल्ली
(c) इंदौर (d) भोपाल
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 27 फ़रवरी से 1 मार्च, 2025 तक राष्ट्रीय बागवानी मेला (NHF), 2025 आईसीएआर-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईआईएचआर), बेंगलुरु में आयोजित किया गया
  • वर्ष 2025 के मेले का मुख्य विषय हैं: पोषण, सशक्तिकरण और आजीविका।
  • इसे आईसीएआर-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईआईएचआर), बेंगलुरु, बागवानी संवर्धन सोसायटी (एसपीएच), बेस्ट-होर्ट (टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर आईसीएआर-आईआईएचआर), आईसीएआर-अटारी बेंगलुरु और विभिन्न अन्य संस्थानों के सहयोग से आयोजित किया गया था
  • यह प्रमुख कार्यक्रम बागवानी क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को एक साथ लाता है, जिसमें ऐसे नवाचार शामिल हैं जो उद्योग को बदलने और पूरे भारत में किसानों के जीवन को बेहतर बनाने का वादा करते हैं।
  • इस कार्यक्रम में बागवानी में उत्पादकता, आय और टिकाऊ प्रथाओं में नवाचारों के माध्यम से किसानों की आजीविका में सुधार के तरीकों पर चर्चा की गयी

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… https://nhf.iihr.res.in/#:~:text=National%20Horticulture%20Fair%202025%20%E2%80%93%20Horticulture,2025%2C%20ICAR%2DIIHR%2C%20Bengaluru

https://www.thehindu.com/news/national/karnataka/national-horticulture-fair-from-february-27-to-march-1/article69258121.ece