राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनबीएल) – कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया(क्रेडाई) केमध्य समझौता

प्रश्न – 25 नवंबर, 2024 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनबीएल) – कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशंस ऑफ इंडिया(क्रेडाई) के मध्य समझौता -ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। सिविल इंजीनियरिंग परियोजनाओं में यह समझौता -ज्ञापन विशेष रूप से किसके लिए महत्वपूर्ण है?
(a) 50,000 वर्ग फुट से कम की परियोजनाओं के लिए
(b) 50,000 वर्ग फुट से अधिक की परियोजनाओं के लिए
(c) ग्रामीण क्षेत्रों की परियोजनाओं के लिए
(d) सिर्फ सार्वजनिक निर्माण के लिए
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2077488

https://government.economictimes.indiatimes.com/news/governance/nabl-signs-mou-with-credai-to-enhance-quality-assurance-for-temporary-site-testing-laboratories/115720668