प्रश्न – राष्ट्रीय परिचर्या और प्रसूति विद्या (राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग अधिनियम‚ 2023 के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 12 अगस्त‚ 2023 को यह अधिनियम राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत किया गया।
(b) यह अधिनियम भारतीय नर्सिंग परिषद अधिनियम‚ 1952 को निरस्त करता है।
(c) इस अधिनियम में राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग के गठन का प्रावधान है।
(d) राष्ट्रीय आयोग की देख-रेख में तीन स्वायत्त बोड्र्स के गठन का प्रावधान इस विधेयक में किया गया है।
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –



लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें… https://prsindia.org/files/bills_acts/bills_parliament/2023/National%20Nursing%20and%20Midwifery%20Commission%20Act,%202023.pdf