प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना निधि (NIIF) की गतिविधियों की निगरानी के लिए किसकी अध्यक्षता में संचालन परिषद का गठन किया गया?
(a) योजना आयोग के उपाध्यक्ष की
(b) वित्त मंत्री की
(c) केंद्र के मुख्य आर्थिक सलाहकार की
(d) आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव की
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 13 नवंबर, 2015 को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना निधि (National Investment and Infrastructure Fund) की गतिविधियों की निगरानी के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में संचालन परिषद का गठन किया।
- इसके साथ ही केंद्र सरकार ने बंद पड़ी परियोजनाओं समेत ग्रीनफील्ड और ब्राउन फील्ड दोनों ही वाणिज्यिक रूप से व्यवहार्य परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे के माध्यम से मुख्य रूप से आर्थिक प्रभाव को अधिकतम बनाने के दृष्टिकोण से राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना निधि (NIIF) के सृजन के लिए मंजूरी दे दी।
- इसका उद्देश्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही स्रोतों से निवेश को आकर्षित करना है।
- उल्लेखनीय है कि भारतीय न्यास अधिनियम 1882 के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना निधि (निधि या न्यास) नामक एक अंशदायी और नियत निवेश न्यास को पंजीकृत किया गया है।
- वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव इस न्यास के अवस्थापक (Settlor) हैं।
- राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना निधि (NIIF) के अध्यक्ष एवं सदस्य इस प्रकार हैं-
(i) अध्यक्ष-वित्तमंत्री
(ii) सदस्य-सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग
(iii) सदस्य-सचिव, वित्तीय सेवाएं
(iv) सदस्य-अरुंधति भट्टाचार्य
(v) सदस्य-हेमेंद्र कोठारी
(vi) सदस्य-टी.वी.मोहनदास पई - संचालन परिषद के विचारणीय विषयों में निम्नलिखित मामलों का अनुमोदन शामिल हैं-
(1) एनआईआईएफ के ट्रस्ट की संपत्ति/कोष के निवेश के लिए दिशानिर्देश
(2) निवेश प्रबंधकों/सलाहकारों की नियुक्ति और कार्य प्रदर्शन के लिए मानक
(3) कोई अन्य संबंधित या प्रासंगिक विषय।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=130431
http://finmin.nic.in/the_ministry/dept_eco_affairs/investment_division/NIIF24082015.pdf