राष्ट्रीय डेंगू दिवस

प्रश्न- ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 13 मई
(b) 9 मई
(c) 16 मई
(d) 18 मई
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 मई‚ 2022 को देशभर में ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ (National Dengue Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य डेंगू के बारे में जागरूकता प्रसारित करना‚ निवारक कार्यवाही की पहल और रोग के संचारण वाले मौसम के समाप्त होने तक डेंगू को नियंत्रित करना है।
  • डेंगू मच्छर के काटने से प्रसारित होने वाला सामान्य वायरल रोग है।
  • यह रोग एडीज एजिप्टी (Aedes Aegypti) मच्छर के माध्यम से संचारित होता है।

(i) इसका एक रूप क्लासिक डेंगू बुखार होता है‚ जिसे हड्डी तोड़ बुखार के रूप में जाना जाता है।
(ii) इसका दूसरा रूप डेंगू हैमरेज ज्वर यानि कि रक्तस्रावी डेंगू बुखार होता है।

  • इस रोग से अफ्रीका‚ दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र अत्यधिक प्रभावित हैं।
  • डेंगू होने पर व्यक्ति को तेज बुमार‚ शरीर में दर्द‚ आंखों में जलन और त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण हो सकते हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.com/2022/05/16/national-dengue-day-worlds-half-of-population-at-risk-awareness-preventions-are-best-solu