राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

प्रश्न – प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 14 मार्च (b) 13 मार्च
(c) 16 मार्च (d) 10 मार्च
उत्तर – (c)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 16 मार्च‚ 2025 को देशभर में ‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’ (National Vaccination Day) मनाया गया।
  • उद्देश्य-मानव स्वास्थ्य प्रणाली में टीकों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
  • यह दिवस पहली बार वर्ष 1995 में मनाया गया था।
  • गौरतलब है कि ओरल पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक भारत में वर्ष 1995 में शुरू हुई थी।
  • वर्ष 1995 में पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत भी हुई थी।
  • ज्ञातव्य है कि भारत को 27 मार्च‚ 2014 को डब्ल्यूएचओ द्वारा पोलियो मुक्त घोषित किया गया।
  • संपूर्ण टीकाकरण कवरेज के तेजी से विस्‍तार के लिए वर्ष 2014 में भारत सरकार द्वारा मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत की गई थी।
  • इसका उद्देश्‍य शिशु मृत्‍युदर में कमी लाना और बच्‍चों में संपूर्ण टीकाकरण को प्रभावी बनाना है।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/information/story/national-vaccination-day-2025-date-history-significance-2694169-2025-03-16

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=104700