राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के नए अध्यक्ष

प्रश्न – जुलाई‚ 2024 में किसे राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ.बी.एन. गंगाधर
(b) डॉ.संजय बिहारी
(c) डॉ. अनिल डीक्रूज
(d) प्रो. सुरेंद्र चंद्र शर्मा
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के बारे में—
  • यह एक चिकित्सा शिक्षा नियामक स्वायत्तशासी संस्थान है।
  • इसका गठन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) अधिनियम‚ 2019 के तहत हुआ था।
  • इसमें‚ एक अध्यक्ष‚ 10 पदेन सदस्य और 22 अंशकालिक सदस्य शामिल हैं।
  • इसका गठन तत्कालीन भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) को वर्ष 2018 में भंग करने के बाद किया गया।

लेखक -विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2030539

https://www.nmc.org.in/nmc-act/

https://www.newsonair.gov.in/dr-b-n-gangadhar-appointed-as-chairperson-of-national-medical-commission/