राष्ट्रीय कुशल पाक कला कार्यक्रम

प्रश्न – 2 नवंबर‚ 2023 को किसके द्वारा राष्ट्रीय कुशल पाक कला कार्यक्रम (एनईसीपी) और ऊर्जा कुशल पंखा कार्यक्रम (ईईएफपी) शुरू किया गया है?
(a) विद्युत मंत्रालय
(b) ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड
(c) पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
(d) उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि 1 करोड़ सीलिंग पंखे लगाने का कार्यक्रम जुलाई‚ 2023 में गोवा में जी-20 ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह के दौरान शुरू किया गया था।
  • ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) ने इंडक्शन कुकटॉप्स की बड़े पैमाने पर उपयोग करने हेतु मॉर्डन एनर्जी कुकिंग सर्विसेज (MECS) के साथ भी साझेदारी की है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1974191