प्रश्न–रायसीना डायलॉग–2022 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए–
(i) 25-27 अप्रैल‚ 2022 के मध्य इसके सातवें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
(ii) इसका आयोजन विदेश मंत्रालय एवं ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
(iii) यह वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन–सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य
- 25-27 अप्रैल‚ 2022 के मध्य रायसीना डायलॉग (Raisina Dailogue) के सातवें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
- मुख्य विषय- “Terra Nova: Impassioned, Impatient, and Imperilled”.
- यह भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है‚ जो वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।
- यह ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) के सहयोग से विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया।
- यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष‚ उर्सुला वॉन डेर लेयेन‚ उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।
- इसमें 90 से अधिक देशों और बहुपक्षीय संगठनों के 210 से अधिक वक्ताओं के साथ 100 से अधिक सत्र हुए।
- इस कार्यक्रम में स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट‚ कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर‚ मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री एंथनी एबॉट आदि शामिल हुए।
- इसके अलावा‚ अर्जेंटीना‚ आर्मेनिया‚ ऑस्ट्रेलिया (ऑनलाइन)‚ गुयाना‚ नाइजीरिया‚ नॉर्वे‚ लिथुआनिया‚ लक्जम बर्ग‚ मेडागास्कर‚ नीदरलैंड्स फिलीपींस‚ पोलैंड‚ पुर्तगाल और स्लोवेनिया के विदेशमंत्री ने भी भाग लिया।
- इस वर्ष रायसीना डायलॉग साइडवेंट का आयोजन बर्लिन (जर्मनी) और वाशिंगटन डीसी में किया गया।
- इस दौरान रायसीना यंग फेलो कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/35213/Raisina_Dialogue__2022