प्रश्न – राफेल नडाल के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 10 अक्टूबर‚ 2024 को स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की और उनका अंतिम इवेंट नवंबर‚ 2024 में होने वाला डेविस कप फाइनल होगा।
(ii) उन्होंने अपने कॅरियर में कुल 22 ग्रैंड स्लैम पुरुष एकल खिताब जीते हैं।
(iii) कॅरियर में उन्होंने कुल 92 एटीपी – स्तरीय एकल खिताब जीते।
(iv) रियो ओलंपिक‚ 2016 में नडाल ने पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता था।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_407,h_1024/https://www.edristi.in/wp-content/uploads/2024/10/b23-407x1024.jpg)
![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img,w_517,h_851/https://www.edristi.in/wp-content/uploads/2024/10/b24.jpg)
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…
https://olympics.com/en/news/rafael-nadal-stats-numbers-titles-records-medals-awards-list