प्रश्न – झारखण्ड की राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में विकल्प में कौन -सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 9 जनवरी, 2025 को झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की।
(b) राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत लाभूकों एवं उनके आश्रितों को एक पारिवारिक ईकाई मानते हुए प्रति परिवार प्रति वर्ष पाँच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।
(c) राज्य कर्मियों, सेवानिवृत कर्मियों के दिव्यांग आश्रितों को आजीवन स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।
(d) गंभीर बीमारियों के मामलों में 8 लाख रूपये तक हेल्थ कवरेज मिलेगा।
उत्तर – (d)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 9 जनवरी, 2025 को झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की।
- कैबिनेट की स्वीकृति के उपरांत राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किया जाएगा।
- उक्त योजना अंतर्गत राज्य विधान सभा के वर्तमान सदस्य, राज्य की सभी सेवाओं के कर्मियों, सेवानिवृत कर्मियों तथा उनके परिवार के उनपर आश्रित सदस्यों, जिनमें उनके पति,पत्नी,पुत्र,वैध दत्तक पुत्र (25 वर्ष की आयु तक बशर्ते बेरोजगार हो), पुत्री (अविवाहित,विधवा, परित्यक्ता पुत्री) नाबालिग भाई एवं अविवाहित बहन एवं आश्रित माता-पिता (प्रतिमाह 9000/- और उस पर तत्समय अनुमान्य महंगाई राहत से कम पेंशन प्राप्त करने वाले) सम्मिलित होंगे।
- राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना अंतर्गत लाभूकों एवं उनके आश्रितों को एक पारिवारिक ईकाई मानते हुए प्रति परिवार प्रति वर्ष पाँच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।
- राज्य कर्मियों, सेवानिवृत कर्मियों के दिव्यांग आश्रितों को आजीवन स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- गंभीर बीमारियों के मामलों में 10 लाख रूपये तक हेल्थ कवरेज मिलेगा।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…