राजेश एक्सपोर्ट्स ने विश्व की सबसे बड़ी स्वर्ण परिशोधनशाला खरीदी

Rajesh Exports purchased the world's largest gold refinery

प्रश्न-विश्व की सबसे बड़ी स्वर्ण परिशोधनशाला वलकाम्बी का मुख्यालय कहां है?
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) स्विट्जरलैंड
(d) इंग्लैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जुलाई, 2015 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स ने कुल 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर में विश्व की सबसे बड़ी स्वर्ण परिशोधनशाला (Gold Refinery) ‘वलकाम्बी’ (Valcambi) का शत-प्रतिशत अधिग्रहण कर लिया।
  • इस परिशोधनशाला का स्वामित्व न्यूमोंट माइनिंग कॉर्पोरेशन और स्विस निवेशकों के समूह के पास था जिसका अधिग्रहण राजेश एक्सपोर्ट्स की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी ने नकद सौदे में किया।
  • पिछले तीन वित्तीय वर्ष से ‘वलकाम्बी’ ने प्रतिवर्ष औसतन 945 टन स्वर्ण 325 टन चांदी का परिशोधन किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.rajeshindia.com/userfiles/files/Press_Release_27_7_2015_Acquisition.pdf