प्रश्न – 28 दिसंबर, 2024 को राजस्थान मंत्रिमंडल की बैठक में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नवगठित जिलों एवं संभागों का पुनः निर्धारण करने का निर्णय लिया गया। पुनः निर्धारण के बाद कुल कितने संभाग और जिले होंगे?
(a) 6 संभाग और 40 जिले
(b) 7 संभाग और 41 जिले
(c) 8 संभाग और 42 जिले
(d) 5 संभाग और 35 जिले
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 28 दिसंबर, 2024 को राजस्थान मंत्रिमंडल की बैठक में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नवगठित जिलों एवं संभागों का पुनः निर्धारण करने का निर्णय लिया गया।
- पुनः निर्धारण के बाद प्रदेश में कुल 7 संभाग और 41 जिले होंगे।
- पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी वर्ष में प्रदेश में 17 नवीन जिले और तीन नवीन संभाग बनाने का निर्णय लिया था, जिसके क्रम में राजस्व विभाग द्वारा दिनांक 5 अगस्त, 2023 को अधिसूचना जारी कर जिलों और संभागों का सृजन किया गया था।
- तीन नए जिलों की घोषणा विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता से एक दिन पहले की गई, जिनकी अधिसूचना भी जारी नहीं हो सकी थी।
- मंत्रिमंडल ने नए सृजित जिलों में से 9 जिलों अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर व शाहपुरा तथा नवसृजित 3 संभागों बांसवाड़ा, पाली, सीकर को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
- आचार संहिता से ठीक पहले घोषित 3 नए जिलों मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी को भी निरस्त करने का निर्णय राज्य मंत्रिमण्डल ने लिया है।
- यथावत रखे गए 8 नए जिलों में फलौदी, बालोतरा, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन और सलूम्बर शामिल हैं।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…