राजकुमारी एस्ट्रिड

प्रश्न – मार्च, 2025 में किस देश की राजकुमारी एस्ट्रिड भारत की यात्रा पर रही?
(a) स्पेन (b) नॉर्वे
(c) बेल्जियम (d) आइसलैंड
उत्तर – (c)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 2-8 मार्च, 2025 तक बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड भारत की यात्रा पर रही
  • इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की।
  • उन्‍होंने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों का दौरा किया
  • इस यात्रा के दौरान भारत और बेल्जियम के मध्य नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा तथा पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/media-advisory.htm?dtl/39108/Visit+of+HRH+Princess+Astrid+of+the+Kingdom+of+Belgium+to+India+March+0208+2025

https://ddnews.gov.in/defence-minister-meets-princess-astrid-of-belgium-and-defence-minister-welcomes-belgian-investments-in-indias-defence-sector