रक्षा मंत्रालय – भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), बेंगलुरु के मध्य अनुबंध

रक्षा मंत्रालय - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), बेंगलुरु के मध्य अनुबंध

प्रश्न – 7 अप्रैल, 2025 को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), बेंगलुरु के साथ कितनी राशि के एक अहम अनुबंध पर हस्ताक्षर किए?
(a) 1,850 करोड़ रुपये (b) 2,100 करोड़ रुपये
(c) 2,385.36 करोड़ रुपये (d) 2,550 करोड़ रुपये
उत्तर – (c)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 7 अप्रैल, 2025 को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), बेंगलुरु के साथ 2,385.36 करोड़ रुपये के एक अहम अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
  • यह अनुबंध भारतीय वायुसेना के एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों में अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सुइट्स और एयरक्राफ्ट मॉडिफिकेशन किट्स की खरीद, स्थापना और संबंधित उपकरणों की आपूर्ति हेतु किया गया है।
  • यह अनुबंध “Buy (Indian – IDDM)” श्रेणी के अंतर्गत आता है, जिसका उद्देश्य भारत में डिज़ाइन, विकास और निर्माण की गई रक्षा तकनीक को प्रोत्साहन देना है।
  • इसमें अधिकांश कलपुर्जे और सब-असेंबली स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त किए जाएंगे।
  • इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट की स्थापना से एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टरों की युद्धक संचालन क्षमता और सुरक्षा में भारी वृद्धि होगी।
  • यह प्रणाली शत्रु-प्रधान वातावरण में हेलीकॉप्टरों की सर्वाइवल क्षमता को मजबूत करेगी

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2119805#:~:text=Ministry%20of%20Defence%20has%20signed,overall%20cost%20of%20Rs%202%2C385.36