योनेक्स – सनराइज इंडिया ओपन, 2025

प्रश्न – 19 जनवरी, 2025 को संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन, 2025 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-?
1.पुरुष एकल का खिताब विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क) ने जीता है।
2.महिला एकल का खिताब पोर्नपावी चोचुवोंग (थाईलैंड) ने जीता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 14 – 19 जनवरी, 2025 तक बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स – सनराइज इंडिया ओपन, 2025 के.डी. जाधव इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली, भारत में आयोजित हुआ।
  • BWF वर्ल्ड टूर, 2025 का दूसरा टूर्नामेंट है।
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे –
  • पुरुष एकल
  • विजेता- विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क)
  • उपविजेता-ली चेउक यिउ (हांगकांग)
  • महिला एकल
  • विजेता- आन से – यंग (दक्षिण कोरिया)
  • उपविजेता- पोर्नपावी चोचुवोंग (थाईलैंड)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-गोह सेज़ फ़ेई और नूर इज़्ज़ुद्दीन (दोनों मलेशिया)
  • उपविजेता-किम वोन-हो और सेओ सेउंग-जे (दोनों दक्षिण कोरिया)
  • महिला युगल
  • विजेता-अरिसा इगाराशी और अयाको सकुरामोतो (दोनों जापान)
  • उपविजेता-किम ह्ये-जिओंग और कोंग ही-योंग (दोनों दक्षिण कोरिया)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-जियांग झेनबांगऔर वेई याक्सिन (दोनों चीन)
  • उपविजेता-थॉम गिक्वेल और डेल्फ़िन डेलरू (दोनों फ्रांस)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfworldtour.bwfbadminton.com/tournament/5268/yonex-sunrise-india-open-2025/results/podium/

https://en.wikipedia.org/wiki/2025_India_Open