प्रश्न – 17 मार्च‚ 2024 को बर्मिंघम‚ इंग्लैंड में संपन्न योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप‚ 2024 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) पुरुष एकल का खिताब इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी ने जीता है।
(ii) महिला एकल का खिताब स्पेन की कैरोलिना मारिन ने जीता है।
(iii) पुरुष युगल का खिताब आरोन चिया और सोह वुई यिक की जोड़ी ने जीता है।
(iv) महिला युगल का खिताब बाएक हा ना और ली सो ही की जोड़ी ने जीता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…