यू-विन (U-WIN)

प्रश्न – यू-विन (U-WIN) प्‍लेटफॉर्म के संबंध में निम्नलिखित विकल्‍पों में कौन-सा सही नहीं है?
(a) जनवरी, 2023 में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा यह प्‍लेटफॉर्म लांच किया गया।
(b) यह प्‍लेटफॉर्म देश में महिलाओं और बच्‍चों के डिजिटल टीकाकरण का रिकॉर्ड रखने हेतु तैयार किया गया है।
(c) 11 जनवरी, 2023 को सरकार द्वारा सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम को डिजिटल करने के उद्देश्य से देश के 105 जिलों में U-WIN नाम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
(d) यह प्‍लेटफॉर्म कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में सरकार की डिजिटल बुनियादी संरचना CO-WIN पर आधारित है।
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • U-WIN डिजिटल प्‍लेटफॉर्म के माध्यम से घर बैठे ही पंजीकरण कर सकते हैं।
  • इस प्‍लेटफॉर्म पर प्रत्‍येक गर्भवती महिला को पंजीकृत किया जाएगा तथा उनके टीकाकरण का रिकॉर्ड रखा जाएगा।
  • इसके बाद उसकी संतान और उसके जन्‍म के समय और बाद में होने वाले टीकाकरण का भी रिकॉर्ड इस प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।
  • यह डिजिटल प्‍लेटफॉर्म टीकाकरण करने के लिए सूचना का एकल स्रोत बनेगा, जिसमें टीकाकरण की अद्यतन जानकारी, प्रसव, टीकाकरण सत्र के आयोजन की जानकारी और एंटीजन से जुड़ी जानकारी होगी।
  • गर्भवती महिला और बच्‍चों के टीका पावती और टीकाकरण कार्ड आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता के पहचान पत्र से भी जुड़ा होगा और सभी राज्यों और जिले टीकाकरण के माध्यम से नागरिक संचालित नियमित टीकाकरण की जानकारी प्राप्‍त कर सकेंगे।
  • UIP के तहत अब तक टीकाकरण के रिकॉर्ड को मैन्युअल रूप से रिकॉर्ड किया जाता था।
  • किन्‍तु अब U-WIN डिजिटल प्‍लेटफॉर्म के माध्यम से डाटा को फिजिकल रिकॉर्ड किया जा सकेगा, जो डिजिटलीकरण और वास्तविक समय के आधार पर टीकाकरण की स्थिति को अपडेट करने में पूर्ण रूपेण सक्षम होंगे।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/national/after-co-win-government-launches-u-win-to-digitise-india-s-universal-vaccination-programme-news-256155