यूसुफ पठान

प्रश्न-26 फरवरी, 2021, को भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लेने की घोषणा की। उन्‍होंने किस देश के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया और अपना अंतिम वनडे मैच भी उसी देश के विरुद्ध खेला था?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्‍तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2021 को भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा की।
  • यूसुफ ने जून, 2008 में ढाका में पाकिस्तान के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • उन्‍होंने अंतिम अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच मार्च, 2012 में ढाका में ही पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था।
  • उन्‍होंने अंतिम अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच मार्च, 2012 में ढाका में ही पाकिस्तान के विरूद्ध खेला था।
  • उन्‍होंने 57 वनडे और 22 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले।
  • 57 वनडे मैचों में यूसुफ पठान ने 810 रन बनाए और 33 विकेट लिए।
  • 22 टी-20 मैचों में उन्‍होंने 236 रन बनाए और 13 लिए।
  • वह वर्ष 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और वर्ष 2011 में वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे।
  • पठान 3 आईपीएल चैंपियंस टीमों के सदस्य भी रहे।
  • उनकी मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्‍स ने वर्ष 2008 में और कोलकाता नाइटA राइडर्स ने वर्ष 2012 और वर्ष 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।
  • यूसुफ आईपीएल में 3 टीम राजस्थान रॉयल्‍स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले।
  • आईपीएल के 174 मैच में उन्‍होंने 3204 रन बनाए और 42 विकेट लिए।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/sports/cricket/yusuf-pathan-retirement-7206084/#:~:text=Yusuf%20Pathan%20has%20announced%20his,won%20by%20the%20Indian%20team.