यूरोपीय आयोग द्वारा स्वच्छ हाइड्रोजन में निवेश की घोषणा

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. दिसंबर 2024 में यूरोपीय आयोग (European Commission, EC) ने स्वच्छ हाइड्रोजन और डिकार्बोनीकरण तकनीकों में निवेश की घोषणा की है, जो यूरोपीय संघ की जलवायु तटस्थता की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए किया गया है।
2.यह फंडिंग यूरोपीय संघ के उत्सर्जन व्यापार प्रणाली (EU Emissions Trading System, EU ETS) से प्राप्त की जाएगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) (1) और (2) दोनों (b) केवल (1)
(c) केवल (2) (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • कब – दिसंबर 2024
  • किसके द्वारा – यूरोपीय आयोग (European Commission)
  • निवेश राशि – 4.6 बिलियन यूरो
  • उद्देश्य – स्वच्छ हाइड्रोजन और डिकार्बोनीकरण तकनीकों में निवेश
  • फंडिंग प्राप्त की जाएगी – यूरोपीय संघ के उत्सर्जन व्यापार प्रणाली (EU Emissions Trading System, EU ETS) से
  • EU ETS की स्थापना वर्ष 2005 में की गई थी और यह उद्योगों को कार्बन उत्सर्जन के लिए शुल्क लगाता है। इसके प्रमुख क्षेत्रों में बिजली, स्टील, सीमेंट, और विमानन शामिल हैं।
  • यूरोपीय हाइड्रोजन बैंक (European Hydrogen Bank) नवीकरणीय हाइड्रोजन उत्पादन का समर्थन करती है। यह स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के वित्त पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

लेखक- नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.esgtoday.com/eu-commission-commits-e4-6-billion-to-support-cleantech-projects/