यूनेस्को द्वारा नामित 11 नए बायोस्फीयर रिजर्व

प्रश्न – 5 जुलाई‚ 2024 को यूनेस्को ने 11 नए बायोस्फीयर रिजर्व नामित करने को मंजूरी दी। 11 नए नामित बायोस्फीयर रिजर्व के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 5 जुलाई‚ 2024 को यूनेस्को द्वारा नामित 11 नए बायोस्फीयर रिजर्व 11 देशों में स्थित हैं।
(b) नामित 11 नए बायोस्फीयर रिजर्व में पहली बार बेल्जियम‚ गाम्बिया और दो ट्रांसबाउंड्री बायोस्फीयर रिजर्व शामिल हैं।
(c) इन नए बायोस्फीयर रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 37400 वर्ग किमी. है‚ जो नीदरलैंड्‌स के आकार के बराबर है।
(d) बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में अब 136 देशों में कुल 740 साइटें हैं।
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.unesco.org/en/articles/unesco-designates-11-new-biosphere-reserves-1