प्रश्न-2 मई‚ 2022 को किसे वर्ष 2022 के यूनेस्को/गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रैस फ्रीडम अवॉर्ड प्रदान किया गया?
(a) जी.शान
(b) दानिश सिद्दिकी
(c) बेलारूसियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स
(d) मारिया रेस्सा
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य
- 2 मई‚ 2022 को बेलारूसियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (BAJ: Belarusian Association of Journalists ) को वर्ष 2022 के प्रतिष्ठित यूनेस्को/गिलर्मो कैनो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड प्रदान किया गया।
- BAJ का गठन वर्ष 1995 में मीडिया कर्मियों के एक गैर-सरकारी संघ के रूप में किया गया था।
- जिसका उद्देश्य बेलारूस में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना था।
- इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी।
- इस पुरस्कार का नाम कोलंबिया के पत्रकार गिलर्मो कैनो इसाजा के नाम पर रखा गया है‚ जिनकी 17 दिसंबर‚ 1986 को कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में उनके अखबार इएल इस्पेक्टडोर के कार्यालय के सामने हत्या कर दी गई थी।
- पुरस्कार राशि-25, 000 डॉलर।
- वर्ष 2021 का यह पुरस्कार फिलीपींस की प्रसिद्ध खोजी पत्रकार मारिया रेस्सा को प्रदान किया गया था।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…