यूक्रेन के लिए चौथी शांति और सुरक्षा बैठक,2025

प्रश्न – मार्च, 2025 में यूक्रेन के लिए चौथी शांति और सुरक्षा बैठक, 2025 कहां आयोजित हुई?
(a) रोम (b) पेरिस
(c) दोहा (d) ब्रुसेल्स
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • मार्च, 2025 में यूक्रेन के लिए चौथी शांति और सुरक्षा बैठक, 2025 पेरिस,फ्रांस में आयोजित हुई
  • इस बैठक में यूरोप के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।
  • यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यह बैठक यूरोपीय एकता का प्रदर्शन था।
  • जिसमे यूक्रेन को आर्थिक और सैन्य सहायता देने पर व्यापक चर्चा हुई।
  • बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि सभी देशों ने युद्ध के न्यायपूर्ण रूप से शांति के साथ समाप्त नहीं होने तक रूस के खिलाफ कोई प्रतिबंध नहीं हटाने का समर्थन किया।

लेखक- विवेक त्रिपाठी 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.elysee.fr/en/emmanuel-macron/2025/03/27/meeting-on-peace-and-security-for-ukraine

https://www.nato.int/cps/en/natohq/news_234134.htm