यूक्रेन और अमरीका के अधिकारियों के बीच उच्‍चस्‍तरीय वार्ता

प्रश्न – मार्च, 2025 में यूक्रेन और अमरीका के अधिकारियों के बीच उच्‍चस्‍तरीय वार्ता कहां आयोजित हुई?
(a) रियाद (b) अबू धाबी
(c) दोहा (d) जेद्दाह
उत्तर – (d)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • मार्च, 2025 में यूक्रेन और अमरीका के अधिकारियों के बीच उच्‍चस्‍तरीय वार्ता जेद्दाह,सऊदी अरब में आयोजित हुई
  • इसमें अमरीकी शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने किया
  • यह वार्ता यूक्रेन-रूस संघर्ष विराम के लिए आयोजित की गई थी
  • पिछले महीने अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने रूस के साथ संघर्ष समाप्‍त करने की सलाह दी थी।
  • यूक्रेन और रूस के बीच वर्ष 2022 में शुरू हुए संघर्ष के दौरान अमरीका ने यूक्रेन पर दबाव डाला था कि वो संघर्ष खत्‍म कर दे अन्‍यथा उसे सैन्‍य सहायता तथा खुफिया जानकारी उपलब्‍ध नहीं कराई जाएगी।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.reuters.com/world/us-ukraine-meet-saudi-arabia-after-disastrous-white-house-talks-2025-03-11

https://www.aljazeera.com/news/2025/3/12/ukraine-accepts-30-day-ceasefire-in-us-talks-what-it-means-for-russia-war