प्रश्न-18 मई‚ 2022 को संपन्न यूईएफए (UEFA) यूरोपा लीग‚ 2021-22 का खिताब किस फुटबॉल क्लब ने जीता है?
(a) लीपजिंग
(b) वेस्ट हैम
(c) फ्रैंकफर्ट
(d) रेंजर्स
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य
- 18 मई‚ 2022 को पेशेवर फुटबॉल प्रतियोगिता यूईएफए (UEFA) यूरोपा लीग‚ 2021-22 संपन्न हुई।
- फाइनल मुकाबला रेमन सांचेज पिज्जुआन‚ सेविले (स्पेन) में खेला गया।
- प्रतियोगिता परिणाम-
- फ्रैंकफर्ट ने पेनाल्टी शूट आउट में रेंजर्स को 5-4 से पराजित कर UEFA यूरोपा लीग का खिताब दूसरी बार जीता है।
- इससे पूर्व फ्रैंकफर्ट ने यह खिताब वर्ष 1980 में जीता था।
- फाइनल में फ्रैंकफर्ट के गोलकीपर केविन ट्रैप को हैंकूक प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
- शीर्ष गोल स्कोरर (7 गोल) रेंजर्स के डिफेंडर जेम्स टैवर्नियर रहे।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.uefa.com/uefaeuropaleague/match/2033450–frankfurt-vs-rangers/