यूआईडीएआई के नए सीईओ

प्रश्न – 1 जनवरी, 2025 को किसने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण किया?
(a) राजीव कुमार (b) भुवनेश कुमार
(c) दिनेश कुमार (d) विवेक जोशी
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 1 जनवरी, 2025 को भुवनेश कुमार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण किया
  • वह उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
    यूआईडीएआई के सीईओ के साथ-साथ वे भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) में अतिरिक्त सचिव भी हैं।
  • यूआईडीएआई के बारे में –
  • यह एक वैधानिक प्राधिकरण है, जिसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा 12 जुलाई, 2016 को आधार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के तहत की गई थी।
  • यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत है

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/bhuvnesh-kumar-takes-charge-as-uidai-ceo/article69050720.ece

https://www.business-standard.com/india-news/1995-batch-ias-officer-bhuvnesh-kumar-assumes-charge-as-ceo-of-uidai-125010100947_1.html

https://uidai.gov.in/en/about-uidai.html