प्रश्न – युवा को:लैब राष्ट्रीय नवाचार चुनौती 2024-2025 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 23 दिसंबर, 2024 को अटल नवाचार मिशन (AIM), और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने सिटी फाउंडेशन के सहयोग से वर्ष 2024-2025 के लिए युवा को:लैब राष्ट्रीय नवाचार चुनौती का सातवां संस्करण लॉन्च किया।
2. इस संस्करण का आयोजन एसिस्टेक फाउंडेशन (ATF) के साथ मिलकर किया जा रहा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 23 दिसंबर, 2024 को अटल नवाचार मिशन (AIM) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने सिटी फाउंडेशन के सहयोग से वर्ष 2024-2025 के लिए युवा को:लैब राष्ट्रीय नवाचार चुनौती का सातवां संस्करण लॉन्च किया।
- इस वर्ष के चैलेंज में युवा उद्यमियों को दिव्यांगजन के लिए अवसरों और कल्याण तक पहुंच बढ़ाने के लिए नवाचारी समाधान विकसित करने का निमंत्रण दिया गया है।
- इस संस्करण का आयोजन एसिस्टेक फाउंडेशन (ATF) के साथ मिलकर किया जा रहा है, जो दिव्यांगजन के लिए सहायक प्रौद्योगिकी (Assistive Technology) में नवाचार को बढ़ावा देता है।
- इस वर्ष युवा उद्यमियों और दिव्यांग उद्यमियों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो दिव्यांगजनों के लिए अवसरों और कल्याण तक पहुंच को बढ़ाने वाले नवीन समाधानों की खोज करेंगे।
- इनकी निम्नलिखित उप-श्रेणियां होंगी: समावेशी और सुलभ सहायक प्रौद्योगिकी (एटी), समावेशी शैक्षिक प्रौद्योगिकी और कौशल समाधान तथा सुलभ एवं समावेशी देखभाल मॉडल।
- वर्ष 2025 के कार्यक्रम का उद्देश्य 30-35 प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स को सीड अनुदान प्रदान करना है,जिससे वे अपने पहलों को बढ़ा सकें।
- 18-32 वर्ष आयु के युवा संस्थापक, जो दिव्यांगजन समावेशन के लिए सार्थक समाधान या सह-नवाचार अवसर विकसित करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…