म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप

प्रश्न – 28 मार्च, 2025 को 7.7 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप किस देश में आया था?
(a) नेपाल (b) म्यांमार
(c) इंडोनेशिया (d) भारत
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 28 मार्च, 2025 को म्यांमार के मध्य भाग में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया।
  • इस भूकंप केंद्र सगाइंग शहर से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था।
  • अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप के झटके दक्षिण-पश्चिम चीन और थाईलैंड तक महसूस किए गए।
  • भूकंप के 12 मिनट बाद एक और झटका आया जिसकी तीव्रता 6.4 थी और यह सगाइंग से 18 किमी दक्षिण में केंद्रित था।
  • भूकंप के बाद म्यांमार की सेना (जुंटा) ने 6 बड़े शहरों में आपातकाल की घोषणा कर दी।
  • 29 मार्च, 2025 तक म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के कारण 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 2,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
  • म्यांमार के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर मांडले में भूकंप से सर्वाधिक तबाही हुई है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bbc.com/news/live/c4gex01m7n5

https://abcnews.go.com/International/live-updates/myanmar-thailand-bangkok-earthquake/?id=120257120