प्रश्न – 14 दिसंबर, 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तीनों प्रारूपों में कुल 159 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल कितने विकेट लिए हैं?
(a) 305 (b) 292
(c) 286 (d) 271
उत्तर – (d)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 14 दिसंबर, 2024 को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
- आमिर ने पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूपों में कुल 159 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 271 विकेट लिए।
- आमिर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जून, 2024 में आयरलैंड के विरुद्ध खेला था।
- आमिर ने जून, 2009 में इंग्लैंड के विरुद्ध अपना अंतरराष्ट्रीय (T20) पदार्पण किया था।
- आमिर का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर एक नजर में-
- 36 टेस्ट – 30.47 की औसत से कुल 119 विकेट, सर्वश्रेष्ठ गेंजबाजी 6/44
- 61 वनडे –29.62 की औसत से कुल 81 विकेट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/30
- 62 टी-20 – 21.94 की औसत से कुल 71 विकेट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/13
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.espncricinfo.com/cricketers/mohammad-amir-290948