प्रश्न – दिसंबर, 2024 में किस संस्था ने मेटा पर 251 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया?
(a) यूरोपीय डेटा संरक्षण बोर्ड (EDPB)
(b) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC)
(c) आयरलैंड का डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (DPC)
(d) यूरोपीय बैंक
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- दिसंबर, 2024 में आयरलैंड के डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (DPC) ने मेटा पर 251 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया।
- यह जुर्माना वर्ष 2018 के डाटा उल्लंघन की जांच के बाद यह जुर्माना लगाया गया, जिससे 29 मिलियन उपयोगकर्ता प्रभावित हुए थे।
- इस उल्लंघन में हैकर्स ने फेसबुक के कोड में बग का फायदा उठाकर उपयोगकर्ता के खातों तक पहुंच हासिल की।
- इससे हैकरों को डिजिटल चाबी की चोरी करने में मदद मिली, जिसे एक्सेस टोकन के रूप में जाना जाता है।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…