प्रश्न – हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने मृत्युदंड पर रोक लगाने के लिए बनाए गए नए कानून पर हस्ताक्षर किया ?
(a) नार्वे (b) जिम्बॉब्वे
(c) इटली (d) फ्रांस
उत्तर – (b)
्याख्यात्मक उत्तर
- दिसंबर, 2024 में जिम्बॉब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने देश में मृत्युदंड पर रोक लगाने के लिए बनाए गए नए कानून पर हस्ताक्षर किया
- वहां की संसद में मौत की सजा को खत्म करने के संबंध में हाल में हुए मतदान के बाद राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किया
- हालांकि जिम्बॉब्वे में वर्ष 2005 से अब तक किसी को फांसी नहीं दी गई है, लेकिन देश के न्यायालय हत्या जैसे गंभीर अपराधों के मामलों में इस सजा की घोषणा करते रहे हैं।
- राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा लंबे समय से मृत्युदंड के विरुद्ध थे।
- उल्लेखनीय है की वर्ष 1960 में स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान एक रेलगाड़ी पर हमले के मामले में उन्हें मौत की सजा दी गई थी लेकिन बाद में उसे 10 साल के कारावास में बदल दिया गया था।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…