मुशर्रफ हुसैन रुबेल

प्रश्न-19 अप्रैल‚ 2022 को बांग्लादेश के पूर्व ऑफ स्पिनर मुशर्रफ हुसैन रुबेल‚ का निधन हो गया। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में कितने विकेट लिए थे?
(a) 340
(b) 380
(c) 388
(d) 392
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल‚ 2022 को बांग्लादेश के पूर्व ऑफ स्पिनर मुशर्रफ हुसैन रुबेल का ब्रेन कैंसर के कारण निधन हो गया।
  • उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में वन-डे में पदार्पण वर्ष 2008 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध किया था।
  • अंतिम वन-डे मैच वर्ष 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था।
  • अंतरराष्ट्रीय कैरियर में उन्होंने 5 वन-डे मैच खेले‚ जिसमें 4 विकेट लिए और 26 रन बनाए।
  • उन्हें वर्ष 2013 में बीपीएल फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/player/mosharraf-hossain-56017