मुशफिकुर रहीम – वनडे क्रिकेट से संन्यास

प्रश्न – 5 मार्च, 2025 को बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उनके वनडे अंतर्राष्ट्रीय कैरियर के संबंध में विकल्प में कौन – सा तथ्य सही नहीं है?
(a) मुशफिकुर ने अगस्त 2006 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे पदार्पण किया था।
(b) मुशफिकुर ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में 274 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।
(c) उन्होंने बांग्लादेश के लिए वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में करियर समाप्त किया, जहां तमीम इकबाल (8,357 रन) उनसे आगे हैं।
(d) 15 अक्टूबर 2017 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान , मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए किसी भी प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
उत्तर – (d)

व्याख्यात्मक उत्तर

  • 5 मार्च, 2025 को बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
  • यह घोषणा चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 (Champions Trophy 2025) से अपनी टीम के अभियान समाप्त होने के एक हफ्ते बाद की।
  • उन्होंने वर्ष 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था।
  • हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
  • मुशफिकुर ने अगस्त 2006 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे पदार्पण किया था।
  • मुशफिकुर ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में 274 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।
  • उन्होंने बांग्लादेश के लिए वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में करियर समाप्त किया, जहां तमीम इकबाल (8,357 रन) उनसे आगे हैं।
  • विकेटकीपर के तौर पर भी रहीम ने बांग्लादेश के लिए शानदार परफॉर्मेंस करते हए 299 शिकार (243 कैच और 56 स्टंपिंग) किए।
  • उन्होंने सभी प्रारूपों में अपने देश की कप्तानी भी की और पांच 50 ओवर के विश्व कप खेले।
  • 15 अक्टूबर 2017 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान, मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए किसी भी प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
  • उन्हें ईएसपीएनक्रिकइन्फो द्वारा वर्ष 2017 की टेस्ट इलेवन में विकेटकीपर के रूप में चुना गया था।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.espncricinfo.com/cricketers/mushfiqur-rahim-56029

https://www.cricbuzz.com/cricket-news/133676/mushfiqur-rahim-announces-odi-retirement

https://www.espncricinfo.com/story/mushfiqur-rahim-announces-his-odi-retirement-1476080

https://economictimes.indiatimes.com/news/sports/mushfiqur-rahim-retires-from-odi-cricket-after-challenging-weeks/articleshow/118752164.cms?from=mdr